भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
बीजेपी के पूर्व जिला प्रवक्ता जसप्रीत सिंह जेपी ने गोगामेड़ी में हेलीपेड पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधराराजे के साथ मुलाकात की और उन्हें जिले के राजनीतिक हालात की जानकारी दी। राजे ने हेलीपेड पर बने टेंट में कुछ देर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की, चाय पी और उनसे विधानसभा वाइज फीडबैक भी लिया। इस दौरान श्रीगंगानगर सांसद निहालचंद मेघवाल, चूरू सांसद राहुल कस्वां आदि मौजूद थे। जसप्रीत सिंह जेपी ने रायसिंहनगर विधानसभा में भाजपा के कार्यक्रमों की जानकारी दी। काबिलेगौर है कि जेपी रायसिंहनगर विधानसभा का प्रभारी हैं।