राजे को लेकर गडकरी की जुबां पर आई दिल की बात!

भटनेर पोस्ट डॉट कॉम. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भले पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधराराजे के सियासी रास्ता में अवरोधक पैदा करने में जुटे हों लेकिन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इशारों में ही वसुंधराराजे को लेकर बहुत बड़ी बात कह दी। काबिलेगौर है कि गोगामेड़ी सभा में सबसे अधिक क्रेज गडकरी और वसुंधराराजे का नजर आया। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी इशारों ही इशारों में कुछ ऐसा कहाकि कार्यकर्ताओं में खुसुर-फुसुर शुरू हो गई कि क्या सचमुच चुनाव जीतने पर राजे को सीएम बनाया जाएगा ? दरअसल, गडकरी ने कहाकि जब मैं मंदिर के अंदर माथा टेकने पहुंचा तो पुजारी से पूछा कि इस मंदिर का निर्माण किसने करवाया था ?

इस बीच सांसद राहुल ने बताया कि पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने मंदिर पर पूरे 100 करोड़ रुपए खर्च किए थे। गडकरी बोले-‘एक बार फिर से राजे को सीएम बनाकर तो भेजो 100 करोड़ नहीं 500 करोड़ का विकास होगा।’ इतना सुनते ही मंच पर बैठे सभी वरिष्ठ नेता गडकरी की तरफ देखने लगे और गडकरी राजे की तरफ देखकर मुस्कुराए और फिर अपना ध्यान भाषण पर केंद्रित कर दिया। राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि गडकरी ने अपना काम कर दिया। केंद्रीय मंत्रीनितिन गडकरी ने कहाकि जब मंच पर आया तो कुछ नेताओं ने मांगपत्र को लेकर पर्चियां थमाईं। खुले मन से कहता हूं कि जब अगली बार आउंगा तो एक भी काम नहीं छोड़ूंगा जिसके लिए कोई नेता मुझे पर्ची दे सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *