भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
राजस्थान प्रभारी मोहम्मद शाहिद ने कहा कि सरकार का चयन युवा करते है और युवाओं का उत्साह देखकर साफ पता चल रहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रचण्ड बहुमत से राजस्थान में अपनी सरकार बनाएगी। हनुमानगढ़ में युवा कांग्रेस को मजबूत करने का काम हरप्रीत सिंह ढिल्लों द्वारा किया गया है जो कि सराहनीय है। उन्होने समस्त युवाओं को घर-घर जाकर राजस्थान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार करने की अपील की। कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा महंगाई के की मार से आमजन की कमर तोड़ने का काम किया है वहीं राजस्थान सरकार द्वारा प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति को महगाई से राहत देने का काम किया है। उन्होने समस्त युवाओं को आगामी 2 माह पूरी तरह से समर्पित भाव के साथ कांग्रेस सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार जमकर करने की अपील की। सभा के पश्चात भव्य रैली निकाली गई जो जण्डावाली से शुरू होकर शहर के मुख्य मुख्य मार्गाे से होती हुई रवाना हुई।