राजनाथ और गडकरी आएंगे गोगामेड़ी

भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
बीजेपी अब पूर्व सीएम वसुंधराराजे को कमान नहीं सौंपेगी, यह तय हो गया है। हां, पार्टी को राजे की रणनीति को फॉलो करने से परहेज नहीं। परिवर्तन यात्रा से सूबे की सियासत में कामयाबी का परचम लहराने वाली वसुंधराराजे का कद अब राज्य के बाकी दस-बारह नेताओं के समकक्ष तय कर दिया गया है। बीजेपी खेमे से बड़ी खबर है कि पार्टी ने राज्य के चारों दिशाओं से परिवर्तन यात्रा शुरू करने का फैसला लिया है। पहली यात्रा सवाईमाधोपुर से निकलेगी जिसे अध्यक्ष जेपी नड्ढ़ा झंडी दिखाएंगे। इसके साथ ही पांच सितंबर को हनुमानढ़ जिले के गोगामेड़ी से तीसरी यात्रा रवाना होगी जिसे केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी झंडी दिखाएंगे। पार्टी का मानना है कि इसके जरिए यह संदेश दिया जा रहा है कि कोई सीएम फेस नहीं है, सब मिलजुल कर पार्टी के लिए काम कर रहे हैं। यात्रा के तहत मुख्य रथ होगा और उसके पीछे तीन और रथ। इनमें कार्यालय की व्यवस्था, भोजन और प्रचार सामग्री होगी। मुद्दे वही होंगे जिस पर बीजेपी के नेता राज्य सरकार पर हमलावर रहते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *