भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
तीन साल बाद आखिरकार केंद्र सरकार ने गरीबों की सुध ले ली। चुनाव नजदीक आते ही सरकार ने रसोई गैस की कीमत में कटौती करने का एलान किया। सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में 200 रुपए की कटौती की है। इसे आम आदमी के लिए बड़ी राहत मानी जाएगी। क्योंकि सरकार ने वर्ष 2014 की तुलना रसोई गैस की कीमत में अप्रत्याशित बढ़ोत्तरी कर दी थी। हालांकि अब भी हनुमानगढ़ व आसपास के उपभोक्ताओं को रसोई गैस सिलेंडर करीब 950 रुपए में उपलब्ध होगा। बताया जा रहा है कि इस फैसले से सरकार पर वित्त वर्ष 2023-24 में 7,680 करोड़ का बोझ आएगा।
गौरतलब है कि राजस्थान में कांग्रेस ने इसी साल 1 अप्रैल से बीपीएल परिवारों को 500 रुपए में गैस देने की योजना लागू कर दी है। मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस ने 500 रुपए में
गौरतलब है कि राजस्थान में कांग्रेस ने इसी साल 1 अप्रैल से बीपीएल परिवारों को 500 रुपए में गैस देने की योजना लागू कर दी है। मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस ने 500 रुपए में
गैस सिलेंडर देने का वादा किया है। दोनों राज्यों में नवंबर-दिसंबर में चुनाव हैं। 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम मार्च 2023 में 50 रुपए बढ़ाए गए थे। कांग्रेस सरकार के फैसलों के बाद मोदी सरकार पर महंगाई पर अंकुश लगाने का दबाव बढ़ा था, इसके बाद सरकार यह फैसला लेने के लिए मजबूर हुई। काबिलेगौर है कि जून 2020 से एलपीजी सिलेंडर पर सब्सिडी नहीं मिल रही है। दिल्ली में जून 2020 में बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर 593 रुपए में मिलता था, जो अब 903 रुपए का हो गया है।