रयान कॉलेज की पूर्व छात्रा आरज़ू बिश्नोई का महाविद्यालय आगमन पर अभिनंदन किया गया।
आरज़ू राजस्थान क्रिकेट टीम रणजी ट्रॉफी सीनियर महिला वर्ग में खेल चुकी हैं। वर्तमान में आईपीएल राजस्थान रॉयल्स के साथ जुड़ी हुई हैं।
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ सन्तोष राजपुरोहित ने बताया कि आरज़ू बिश्नोई महाविद्यालय समय मे भी क्रिकेट और सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता महिला वर्ग में महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर का प्रतिनिधित्व राष्ट्रीय स्तर पर कर चुकी हैं।
महाविद्यालय निदेशक करणवीर चौधरी ने कहा कि छोटे से गाँव तन्दूरवाली की आरज़ू ग्रामीण क्षेत्र की महिला खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत के रूप में उभरी हैं।