भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
स्टूडेंट्स को सफल देख कर गुरुजनों को गर्व की अनुभूति होती है। रयान कॉलेज के पूर्व छात्र हिमांशु गोदारा की भी ऐसी ही उपलब्धि है, जिससे कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संतोष राजपुरोहित की खुशी का कोई ठिकाना न था। प्रबंधन ने गोदारा का अभिनंदन किया गया। हिमांशु वर्तमान इलीट प्रोफेशनल बास्केटबॉल लीग में लखनऊ टीम से बास्केटबॉल खेल रहा है। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ सन्तोष राजपुरोहित ने बताया कि हिमांशु इससे पूर्व खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2020 में भाग ले चुका है। हिमांशु अब तक 16 बार राष्ट्रीय स्तर पर खेल चुका है।महाविद्यालय में रहते हुए छात्र जीवन में भी महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर का प्रतिनिधित्व राष्ट्रीय स्तर पर कर चुका हैं।
महाविद्यालय निदेशक करणवीर चौधरी ने कहा कि छोटे से गाँव मक्कासर के हिमांशु गोदारा ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत के रूप में उभरा हैं।
इस अवसर पर उपप्राचार्य अनिल शर्मा एवं डीपीई सतपाल सिहाग उपस्थित थे।