भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
अग्रवाल समाज समिति हनुमानगढ़ जंक्शन की ओर से महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर लगाया जा रहा है। एडवोकेट रोहित अग्रवाल व डॉ. अरुण अग्रवाल को शिविर प्रभारी नियुक्त किया गया है। जंक्शन स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में 13 अक्टूबर को सुबह नौ बजे से दोपहर बाद तीन बजे तक रक्तदान शिविर में आकर कोई भी रक्तदाता स्वैच्छिक रक्तदान कर पुण्य का भागीदार बन सकते हैं।
समिति सचिव अमरनाथ सिंगला के मुताबिक, पहली बार रक्तदाताओं को अतिरिक्त सुविधा दी जाएगी। इसके तहत रक्त संग्रहण के समय खून का सैंपल लिया जाएगा और सात दिन में जांच रिपोर्ट उपलब्ध करवाई जाएगी। साथ ही रक्तदान करते समय प्रिंट फोटो भी मुहैया करवाए जाएंगे।
एडवोकेट रोहित अग्रवाल बताते हैं कि रक्तदान के कई फायदे हैं। मसलन, दिल की सेहत के लिए अच्छा है। इसी बहाने कई बीमारियों की जांच हो जाती है। आयरन ओवरलोड से बचाव, ब्लड सेल प्रोडक्शन बढाने, लीवर की मजबूती, वजन संतुलित रखने, मन को खुश रखने में भी सहायक है।
अग्रवाल समाज समिति जंक्शन इकाई अध्यक्ष गणेशराज बंसल, सचिव अमरनाथ सिंगला, कोषाध्यक्ष देवेंद्र बंसल, महिला उप समिति अध्यक्ष सुनीता अग्रवाल, सचिव रेणु सिंगला आदि शिविर को सफल बनाने की कवायद में जुटे हुए हैं।
अग्रवाल समाज समिति जंक्शन इकाई अध्यक्ष गणेशराज बंसल, सचिव अमरनाथ सिंगला, कोषाध्यक्ष देवेंद्र बंसल, महिला उप समिति अध्यक्ष सुनीता अग्रवाल, सचिव रेणु सिंगला आदि शिविर को सफल बनाने की कवायद में जुटे हुए हैं।