मोदी-शाह संभालेंगे प्रचार की कमान!

भटनेर पोस्ट पॉलिटिकल डेस्क.

 टिकट वितरण से लेकर प्रचार तक की कमान मोदी-शाह के पास रहेगी। राजस्थान में बीजेपी पहली बार क्षेत्रीय क्षत्रप को महत्व न देकर केंद्रीय टीम के भरोसे चुनाव मैदान में उतर रही है। यही वजह है कि प्रत्याशियों के चयन में उसे फूंक-फूंककर कदम रखने पड़ रहे हैं। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, पार्टी प्रचार तंत्र को मजबूत करने के लिए रणनीति बना रही है। इसके तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संभाग स्तर पर बड़ी सभाएं करेंगे। जयपुर समेत कुछ और शहरों में मोदी रोड शो भी कर सकते हैं। वहीं, अमित शाह भी दो दर्जन सभाएं करेंगे। इसकी रूपरेखा तय की जा रही है। पार्टी राज्य स्तर पर किसी चेहरे को आगे न लाकर ‘कमल’ को प्रत्याशी मानने का संदेश दे रही है। हालांकि इस मैसेज का ज्यादा असर पड़ता नजर नहीं आ रहा। पार्टी को उम्मीद है कि नामांकन पत्र दाखिल होने के बाद पार्टी के सीनियर लीडर्स मान मनोव्वल अभियान में जुटेंगे और कई प्रत्याशी पार्टी के समर्थन में दावेदारी वापस ले लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *