मुख्यमंत्री निवास पर रोजा इफ्तार, नहीं जाएंगे मुस्लिम समाज के प्रतिनिधि!

भटनेर पोस्ट न्यूज. हनुमानगढ़.
मुख्यमंत्री निवास पर आज शाम छह बजे रोजा इफ्तार है और हनुमानगढ़ में आज ही दोपहर मुस्लिम समाज के अधिकांश आमंत्रित लोगों को इनविटेशन कार्ड मिला है। ऐसे में उनके सामने हर्ष और विस्मय का मिला जुला भाव है। खुशी है कि मुख्यमंत्री ने याद किया, बुलाया लेकिन अफसोस है कि अब वे 400 किमी का सफर तय कर जयपुर कैसे पहुंचें? दरअसल, यह गफलत हुई है जिला प्रशासन की लापरवाही की वजह से। मुस्लिम वर्ग से ताल्लुक रखने वाले एक जनप्रतिनिधि ने ‘भटनेर पोस्ट’ को बताया कि अमूमन मुख्यमंत्री कार्यालय से बहुत पहले निर्धारित संख्या में आमंत्रण कार्ड जिला प्रशासन को पहुंचाए जाते हैं। इसके बाद उसे उपखंड और फिर तहसील स्तर पर वितरित करवाने की व्यवस्था होती है। इस बार ऐसी अव्यवस्था हुई कि अधिकांश लोगों का पहुंचना ही संभव नहीं। गौरतलब है कि जब जिला मुख्यालय पर आज दोपहर कार्ड वितरित हुए हों तो फिर नोहर-भादरा, संगरिया, पीलीबंगा, रावतसर, टिब्बी आदि में किस तरह वितरण हुआ होगा, कहना संभव नहीं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *