भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
हनुमानगढ़ जिले में जिस प्रकार से बाढ़ के हालात बने हुए हैं, प्रशासन पूरी तरह सजग है। इस बीच अंबेडकर नवयुवक संघ अपना पूरा दायित्व निभा रहा है। हनुमानगढ़ जंक्शन-टाउन बहाव क्षेत्र में नवयुवक संघ के कार्यकर्ता मिट्टी के गट्टों को भरने और घग्घर के बन्धों पर लगाने का कार्य कर रहे हैं। डॉ. अंबेडकर नवयुवक संघ के अध्यक्ष नारायण नायक के मुताबिक, जिले में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है जिसको देखते हुए हनुमानगढ़ के सभी सामाजिक संस्थाओं को जिला प्रशासन का उपयोग करना चाहिए। इस दौरान अमरजीत, संदीप चालिया, नव युवक अंबेडकर अध्यक्ष हंसराज निहालिया, जगदीश मंड़ार, सुभाष लावा, वॉर्ड पंच जगदीश नायक, दलीप खुरिवाल, मदनलाल इंदलिया, दलीप सुथार, धर्मवीर मंड़ार, भीम नाई आदि अपनी सेवाएं दे रहे हैं।