मातृ सम्मेलन, संस्कारों पर मंथन

भटनेर पोस्ट डॉट कॉम. 

आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय हनुमानगढ़ टाउन में मातृ सम्मेलन हुआ। मुख्य अतिथि माहेश्वरी महिला मंडल अध्यक्ष विमला करवा व विशिष्ट अतिथि पूर्व व्याख्याता वीना यादव थीं। अध्यक्षता मधु सेतिया ने की। विद्यालय के जिला समिति संरक्षक कृष्णचंद्र शर्मा द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। मंच संचालन सीमा बजाज व गीता सारस्वत ने किया। विद्यालय की छात्रा भावना व प्रीति ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। कार्यक्रम में विद्यालय के मयंक, गणेश, मानव, स्नेहा, भारती, अविका, दीपिका, पीहू, सृष्टि, हिमांशी, तमन्ना ने कविताएं प्रस्तुत की। देश भक्ति कविताएं सुनकर श्रोताओं ने करतल ध्वनि से बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

प्रधानाचार्य सुदर्शन सोनी ने विद्यालय के बारे में जानकारी दी। छात्रा भावना ने काव्य गीत ‘जन्म दिया है जग को मैंने’ प्रस्तुत किया।
मुख्य वक्ता जोधपुर प्रांत के सेवा प्रमुख रुद्र कुमार शर्मा ने कहा कि यदि आप अपने बच्चों को संस्कारी व श्रेष्ठ नागरिक बनाना चाहते हैं तो विद्यालय में दिए गए संस्कारों का घर में क्रियान्वयन करवाएं। यदि हमें अपने बालकों को लव कुश, शिवाजी, ध्रुव, प्रहलाद जैसा बनाना है तो हमें सीता माता, जीजा बाई बनना होगा। संस्कारों की शुरुआत स्वयं के घर से करनी होगी।

सर्वप्रथम अपने घर को भारतीय संस्कृति के अनुरूप बनाएं तथा बालकों को श्रेष्ठ संस्कार दें, ऐसा करने से राष्ट्र अपने आप संस्कारी व उन्नत होगा। उन्होंने राष्ट्रहित में मतदान करने का भी आह्वान किया। धार्मिक प्रश्नोत्तरी की गई तथा पुरस्कार प्रदान किये गए। विद्यालय समिति के जिला कोषाध्यक्ष प्रदीप सिंघल, प्रेम शंकर, चेतन जिंदल ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *