भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
प्रधानाचार्य सुदर्शन सोनी ने विद्यालय के बारे में जानकारी दी। छात्रा भावना ने काव्य गीत ‘जन्म दिया है जग को मैंने’ प्रस्तुत किया।
मुख्य वक्ता जोधपुर प्रांत के सेवा प्रमुख रुद्र कुमार शर्मा ने कहा कि यदि आप अपने बच्चों को संस्कारी व श्रेष्ठ नागरिक बनाना चाहते हैं तो विद्यालय में दिए गए संस्कारों का घर में क्रियान्वयन करवाएं। यदि हमें अपने बालकों को लव कुश, शिवाजी, ध्रुव, प्रहलाद जैसा बनाना है तो हमें सीता माता, जीजा बाई बनना होगा। संस्कारों की शुरुआत स्वयं के घर से करनी होगी।
सर्वप्रथम अपने घर को भारतीय संस्कृति के अनुरूप बनाएं तथा बालकों को श्रेष्ठ संस्कार दें, ऐसा करने से राष्ट्र अपने आप संस्कारी व उन्नत होगा। उन्होंने राष्ट्रहित में मतदान करने का भी आह्वान किया। धार्मिक प्रश्नोत्तरी की गई तथा पुरस्कार प्रदान किये गए। विद्यालय समिति के जिला कोषाध्यक्ष प्रदीप सिंघल, प्रेम शंकर, चेतन जिंदल ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।