मां को समर्पित एक समारोह एक सितंबर को

भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
हनुमानगढ़ जंक्शन स्थित श्रीदेवी महिला पॉलिटेकनिक कॉलेज में एक सितंबर को मातृ वंदना प्रतिभा सम्मान समारोह होगा। संस्थापक आरके जैन के मुताबिक, संसार में मां की वन्दना से बड़ी और कोई वन्दना नहीं है। माँ ही लक्ष्मी व सरस्वती है। इसी कथन को सार्थक करने के लिए नोहर निवासी स्व. श्रीदेवी छाजेड़ की 36वीं पुण्य तिथि पर श्रीदेवी महिला पालिटेक्निक में मातृ वन्दना प्रतिभा सम्मान समारोह किया जाता है। आयोजक आर के जैन ने बताया कि मां प्रत्येक व्यक्ति की प्रथम गुरू व पाठशाला होती है। माँ के ऋण से कोई उऋण नहीं हो सकता। प्रत्येक महान व्यक्ति के व्यक्तित्व निर्माण के पीछे माँ का हाथ रहा है। इसी लिए यह आयोजन किया जाता है।

एक सितंबर को सुबह 11 बजे होने वाले समारोह में मातृ शक्ति की वन्दना में श्रीदेवी महिला पॉलिटेक्निक की छात्राओं द्वारा संस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। महिलाओ में तकनिकी शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु पॉलिटेक्निक से उत्तीर्ण प्रतिभावान छात्राओं और कार्य क्षेत्रो में  उल्लेखनीय सफलता पाने वाली
हैदराबाद में कार्यरत जन्द्दावाली की हरदीप कौर, मुंबई में कार्यरत संगरिया की स्वेता गर्ग, श्रीगंगानगर की शालू अमलानी, टिब्बी की सुखवीर, हनुमानगढ़ टाउन की हेमलता, गंगानगर में सेवारत जंक्शन की गरिमा डाबला और जंक्शन में कार्यरत मनीषा मिठिया को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिह्न, उपहार प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *