भटनेर पोस्ट न्यूज. हनुमानगढ़.
भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष हरिराम रिणवा ने कहाकि पूर्व सिंचाई मंत्री डॉ. रामप्रताप सच्चे अर्थों में किसानों के मसीहा हैं। बतौर मंत्री उन्होने राज्य की सिंचाई परियोजनाओं की मजबूती के लिए कई भागीरथी प्रयास किए। इसके लिए किसान हमेशा इन्हें याद करता रहेगा। रिणवा ने गांव रणजीतपुरा में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि लाभार्थी सम्मेलन में यह बात कही। खास बात है कि रिणवा के इतना कहने पर कार्यकर्ताओं ने काफी देर तक तालियां बजाई। उन्होंने कहाकि केंद्र सरकार किसान हितैषी है और किसानों के हित में कई कदम उठा रही है। उन्होंने गहलोत सरकार पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाया और कहाकि न तो कर्जमाफी की घोषणा पूरी हुई और न ही किसानों को कुछ सहुलियतें मिलीं। इसलिए राज्य की जनता चुनाव का बेसब्री से इंतजार कर रही है और कांग्रेस को सबक सिखाने के लिए बेताब है।
पूर्व सिंचाई मंत्री डॉ. रामप्रताप ने कहाकि जब भी जनता ने मौका दिया हमनें उस जिम्मेदारी को निभाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। सिंचाई महकमा मिला तो इंदिरा गांधी नहर परियोजना, भाखड़ा नहर परियोजना, सिद्धमुख नहर परियोजना या गंगनहर परियोजना हो, हमनें नहरी सिस्टम में आमूलचूल परिवर्तन करने का भरसक प्रयास किया। नहरी पक्की हुईं, खाळों को पक्का करवाया ताकि किसानों को पूरा पानी मिल सके। पानी की छीजत को रोका जा सके। उन्होंने कहाकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में केंद्र सरकार नौ साल पूर्ण कर चुकी है। हमें एकजुट होकर तीसरी बार सरकार बनानी है ताकि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बन सकें।
भाजपा जिलाध्यक्ष बलवीर बिश्नोई ने कहाकि केंद्र सरकार ने किसान हितों को लेकर कई योजनाएं लागू की हैं, हमें पात्र लोगों को उनका हक दिलाने के लिए प्रयास करने चाहिए। एससी मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष कैलाश मेघवाल, वरिष्ठ नेता काशीराम गोदारा, पूर्व जिलाध्यक्ष रामकिशन भाकर, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष रमेश बेनीवाल, पार्टी जिला उपाध्यक्ष गुलाब सींवर आदि ने भी अपनी बात रखी।