भाजपा की तीसरी सूची, किसको कहां से उतारा ?

भटनेर पोस्ट पॉलिटिकल डेस्क. 

भाजपा ने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है। इसमें 58 प्रत्याशियों का एलान किया गया है। मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह द्वारा जारी सूची में सादुलशहर से गुरवीर सिंह बराड़, करणपुर से सुरेंद्रपाल सिंह टीटी, सूरतगढ़ से रामप्रताप कासनियां, खाजूवाला से डॉ. विश्वनाथ मेघवाल, कोलायत से पूनम कंवर भाटी, सादुलपुर से सुमित्रा पूनिया, पिलानी से राजेश दहिया, खेतड़ी से धर्मपाल गुर्जर, सीकर से रतनलाल जलधारी, खाण्डेला से सुभाष मील, विराटनगर से कुलदीप धनखड, जमवा रामगढ़ से महेंद्रपाल मीणा, हवा महल से बाल मुकुंद शर्मा, किशनगढ़ बास से रामहेत सिंह जाटव, बहरोड़ से जसवंत सिंह यादव, रामगढ़ से जय आहूजा, राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ से बन्नाराम मीणा, कठूमर से रमेश खिंची, कामां से नाक्षम चौधरी, नदबई से जगत सिंह, बयाना से बच्चू सिंह बंशीलाल, बसेड़ी से सुखराम कोली, महुआ से राजेंद्र मीणा, सिकराय से विक्रम बंशीवाल, दौसा से शंकर लाल शर्मा, गंगापुर से मानसिंह गुर्जर, निवाई से रामसहाय वर्मा, टोंक से अजीत सिंह मेहता, लाडनूं से करणी सिंह, डीडवाना से जितेंद्र सिंह जोधा, खींवसर से रेततराम डांगा, डेगाना से अजय सिंह किलक, मारवाड़ जंक्शन से केसाराम चौधरी, फलौदी से पब्बाराम बिश्नोई, लोहावट से गजेंद्र सिंह खींवसर, औसियां से भैराराम चौधरी, भोपालगढ़ से कंसा मेघवाल, सरदारपुरा से डॉ. महेंद्र सिंह राठौड़, जोधपुर से अतुल भंसाली, लूणी से जोगाराम पटेल, जैसलमेर से छोटू सिंह भाटी, गुढा मालानी से केके बिश्नोई, भीनमाल से पूराराम चौधरी, रानीवाडा से नारायण सिंह देवल, वल्लभनगर से उदयलाल डांगी, बांसवाड़ा से धन सिंह रावत, कपासन से अर्जुनलाल जीनगर, बैंगू से डॉ. सुरेश धाकड़, भी से हरि सिंह चौहान, शाहपुरा से लालाराम बैरवा, हिण्डौली से प्रभुलाल सैनी केशवरायपाटन से चंद्रकांता मेघवाल, लाडपुरा से कल्पना देवी, रामगंज मंडी से मदन दिलावर, अन्ता से कंवरलाल मीणा, किशनगंज से ललित मीणा व बारां अटरू से सारिस्का चौधरी को टिकट दिया गया है। सूची में हनुमानगढ़ सहित 14 सीटों को होल्ड रखा गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *