भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
हनुमानगढ़ टैक्स बार एसोसिएशन अध्यक्ष बनने पर एडवोकेट रोहित अग्रवाल का भटनेर किंग्स क्लब की ओर से अभिनंदन किया गया। संरक्षक आशीष विजय व अध्यक्ष कुलभूषण जिंदल ने प्रतिनिधियों के साथ रोहित अग्रवाल को शॉल ओढ़ाया, साफा बांधा और स्मृति चिन्ह भेंटकर अभिनंदन किया।
भटनेर किंग्स क्लब के संरक्षक आशीष विजय ने कहाकि क्लब में सभी सदस्य अपने-अपने क्षेत्र के हुनरमंद और प्रतिष्ठित शख्सियत हैं। रोहित अग्रवाल प्रवक्ता के तौर पर क्लब की गतिविधियों को आम जनता तक ले जाने में पूरी तरह दक्ष हैं। खुशी है कि प्रोफेशनल संगठन टैक्स बार एसोसिएशन ने इनको कमान सौंपी है। आशीष विजय ने उम्मीद जताई कि रोहित अग्रवाल के नेतृत्व में टैक्स बार एसोसिएशन सफलता का सोपान तय करेगी। क्लब अध्यक्ष कुलभूषण जिंदल ने कहाकि रोहित अग्रवाल कुशल नेतृत्व क्षमता वाले युवा हैं, टैक्स बार के सम्मानित सदस्यों का निर्णय सराहनीय है।
टैक्स बार एसोसिएशन अध्यक्ष रोहित अगव्राल ने कहाकि भटनेर किंग्स क्लब के प्रतिनिधियों के भरोसे को कायम रखने का भरसक प्रयास करेंगे। उन्होंने सदस्यों का आभार जताया। इस मौके पर सतनाम सिंह, दारा सिंह, हरि चारण, कपिल सहारण, एडवोकेट गणेश गिल्होत्रा, हरजिंद्र सिंह सैनी, मनीष अरोड़ा, विनोद चोटिया, विशाल मुदगिल, राकेश मल्होत्रा, पवन राठी, गजेंद्र दाधीच, अशोक वर्मा, इरशाद खान व महेश निमिवाल आदि मौजूद थे।