भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
बेबी हैप्पी माडर्न पीजी कॉलेज की दो छात्राओं को आज यानी 22 अगस्त को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से बातचीत करने का मौका मिला। जयपुर के बिरला सभागार से मुख्यमंत्री राज्य के अलग-अलग जिलों के प्रतिनिधियों के साथ वर्चुअल जुड़े। हनुमानगढ़ जंक्शन स्थित महाराजा अग्रसेन भवन सभागार में काफी संख्या में लोग उमड़े थे। कलक्टर रुक्मणि रियार, एडीएम कपिल यादव, जिला परिषद सीईओ सुनीता चौधरी, जिला अहिंसा बोर्ड के सह संयोजक तरुण विजय, वरिष्ठ पार्षद व नगरपरिषद में निर्माण समिति का काम देख रहे सुमित रिणवां, पार्षद गुरदीप चहल, श्यामसुंदर झंवर, अब्दुल हाफिज, जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति के सदस्य मनोज बड़सीवाल, जिला वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन इशाक खान आदि मौजूद थे।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने युवाओं से संवाद किया। बेबी हैप्पी माडर्न पीजी कॉलेज की छात्रा भावना गर्ग से पूछा कि उन्हें सरकार की कौन सी योजना अच्छी लगी तो भावना गर्ग ने बताया कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना सबसे बेहतर है क्योंकि इसके तहत गंभीरता बीमारियों का भी उपचार संभव हो रहा है और इसमें अधिकतम 25 लाख तक खर्च सरकार वहन करती है। इससे बड़ी बात और कुछ हो नहीं सकती। भावना ने कहाकि सरकार का यही मतलब होता है कि वह शिक्षा, चिकित्सा जैसे क्षेत्रों में आम आदमी को राहत दे और यह काम गहलोत सरकार बखूबी कर रही है।
बेबी हैप्पी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज के डायरेक्टर तरुण विजय ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान मिशन-2030 के तहत आम जनता से भी फीडबैक ले रहे हैं। इसके तहत भविष्य की जरूरतों पर फोकस करते हुए प्लानिंग की जा रही है। उन्होंने कॉलेज की दो छात्राओं का सीएम के साथ संवाद को उल्लेखनीय बताया और कहाकि इससे युवाओं का हौसला बुलंद होता है।