भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय स्थित नेशनल पब्लिक स्कूल में ग्रीन बूथ बनाया गया है। इसकी खासियत है कि मतदान के लिए आने वाले 100 वोटर्स को एक पौधा भेंट किया गया है। पूर्व मंत्री डॉ. रामप्रताप को भी एक पौधा दिया गया। जोनल ऑफिसर नरेश गुप्ता व बीएलओ महिपाल ने उन्हें पौधा भेंट किया। उन्होंने बताया कि शहर को स्वच्छ और हरा भरा रखने के लिए यह पहल की गई है।
भाग संख्या 84 में मतदान विलंब से शुरू होने की बात सामने आई है। वोट देने पहुंचीं अंजली बंसल ने ‘भटनेर पोस्ट डॉट कॉम’ को बताया कि सुबह सवा छह बजे से लाइन में लगे रहे लेकिन मतदान सवा सात बजे शुरू हुआ।
उधर, भाग संख्या 114 व 115 में अंधेरे के कारण बुजुर्ग मतदाताओं को परेशानी हुई। विजय बलाडिया, नारायण अग्रवाल आदि ने कहाकि मशीन पर उम्मीदवारों के नाम व निशान तक नहीं दिखाई दे रहे थे। बाद में जोनल ऑफिसर ने लाइट की व्यवस्था करवाने की बात कही। भादरा में भी कुछ स्थानों पर विलंब से मतदान की खबर है।
दूसरी तरफ, जिला निर्वाचन अधिकारी रुक्मणि रियार ने कहाकि जिले भर में निर्धारित समय पर मतदान शुरू होने की सूचना है। मतदान शांतिपूर्वक जारी है। उन्होंने मतदाताओं से आग्रह किया कि वे हर काम छोड़कर मतदान करें और लोकतंत्र की मजबूती में अपना योगदान दें।