भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
राजस्थान में विधानसभा चुनाव जीतना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन चुका है। टिकट वितरण में पार्टी कोई जोखिम नहीं लेना चाहती है। ऐसे में अलग-अलग सर्वे करवाए जा रहे हैं। पार्टी ने इसी सोच के तहत अब सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में कुछ राज्यों के 200 विधायकों को भेजकर जमीनी हकीकत जानने का प्रयास किया है। इसके तहत पूरे राजस्थान में हरियाणा, गुजरात, यूपी और मध्यप्रदेश के विधायक पहुंच चुके हैं। वे बाहरी तौर पर सदस्यता अभियान और गांवों का दौरा कर रहे हैं, कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं, फीडबैक ले रहे हैं लेकिन अंदरुनी तौर पर वे जीतने लायक उम्मीदवारों का सर्वे भी कर रहे हैं। भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने ‘भटनेर पोस्ट’ को बताया कि ये विधायक छह दिन तक क्षेत्रों में रहेंगे और फिर रिपोर्ट तैयार कर दिल्ली भिजवाएंगे। टिकट वितरण में इस रिपोर्ट का महत्व रहेगा। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, प्रत्याशियों के चयन के साथ ये विधायक स्थानीय मुद्दों को भी तलाश रहे हैं ताकि घोषणापत्र में शामिल किया जा सके। इन विधायकों से कहा गया है कि वे उन तमाम कार्यकर्ताओं से मिलें जो टिकट के इच्छुक हैं और उनकी रिपोर्ट प्रेषित करें। पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्ढ़ा खुद इसे देख रहे हैं।