भटनेर पोस्ट न्यूज. हनुमानगढ़.
नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल ने आज नई दिल्ली में भाजपा के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी से मुलाकात की। सूत्रों के मुताबिक, बंसल ने जोशी को हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर क्षेत्र की राजनीतिक स्थिति का ब्यौरा दिया। जोशी के साथ गणेशराज बंसल की मुलाकात के सियासी मायने हैं। लिहाजा, इसे राजनीतिक गलियारे में खास माना जा रहा है। खबर है कि जोशी से मिलने वालों में पार्षद अर्चित अग्रवाल, पूर्व पार्षद गौरव जैन, कानूनी सलाहकार अमित महेश्वरी व मोहम्मद लतीफ शामिल हैं। लतीफ ने जोशी को कई पुराने संस्मरण सुनाए। गौरतलब है कि अर्चित अग्रवाल व गौरव जैन भी कांग्रेस से जुड़े हुए हैं लेकिन अब वे पूरी तरह सभापति गणेशराज बंसल के साथ नजर आते हैं। ऐसे में तय है कि बंसल अगर बीजेपी जॉइन करते हैं तो कांग्रेस के कई पार्षद भी पार्टी छोड़कर उनके साथ जा सकते हैं।