बीजेपी पर बरसे कांग्रेस नेता, जानिए…क्या बोले ?

भटनेर पोस्ट डॉट कॉम. 

हनुमानगढ़ ब्लॉक और देहात कांग्रेस कमेटी का कार्यकर्ता सम्मेलन संयुक्त रूप से टाउन स्थित फूडग्रेन धर्मशाला में हुआ। लोकसभा क्षेत्र प्रभारी नौशाद सोलंकी ने कहा कि पार्टी नेता राहुल गांधी के प्रयास से कांग्रेस को जबरदस्त मजबूती मिली है। देश में नफरत का माहौल पैदा कर बेवजह के और अप्रासंगिक मुद्दों को प्रचारित कर असली मुद्दों से ध्यान बांटकर लोगों को गुमराह किया जा रहा है। महंगाई, बेरोजगारी, गरीबों तथा किसानों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
प्रभारी फूल सिंह ओला ने कहा, राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से हर वर्ग को फायदा दिला रही है महिलाओं को स्मार्टफोन, गरीबों के लिए राशन किट, चिरंजीवी योजना, पशुधन को बचाने के लिए मुफ्त पशु बीमा योजना लाकर हर कमजोर तबकों को सहारा दिया है।

जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र दादरी ने कहा कि न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व के संवैधानिक मूल्य हमारे लिए सर्वाेच्च हैं। कांग्रेस पार्टी, हमारे संविधान की रक्षा और हमारे लोकतंत्र की सुरक्षा के लिए कटिबद्ध है। संगठन को मजबूत करने के लिए प्रत्येक कार्यकर्ताओं को अपने आप में कांग्रेस पार्टी की भावना को जागते हुए कार्य करना है। विधानसभा चुनाव में हम सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर पार्टी प्रत्याशियों को विजयी बनाना है।

 विधायक चौघरी विनोद कुमार ने कहा कि मोदी सरकार ने जहां आमजन की महंगाई से कमर तोड़ी है वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री ने आमजन की पीड़ा को समझते हुए निःशुल्क शिक्षा, चिकित्सा, बिजली, राशन, मोबाईल सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं निःशुल्क देकर आमजन को महंगाई से राहत दी है। ऐसी भली सरकार कांग्रेस से सिवा दूसरी नही हो सकती है।

 मंच संचालन पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष मनोज सैनी ने किया। इससे पूर्व शहर ब्लॉक अध्यक्ष जिनेन्द्र जैन बेबी व देहात ब्लॉक अध्यक्ष संदीप सिद्धू, महिला ब्लॉक अध्यक्ष नवनीत संधू ने अतिथियों का माला पहनाकर व पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर जिला प्रमुख कविता मेघवाल पूर्व सांसद शंकर पन्नू, पूर्व विधायक डॉ. परम नवदीप, पीसीसी सदस्य भूपेंद्र चौधरी, प्रधान प्रतिनिधि दयाराम जाखड़, उपसभापति अनिल खीचड, कृषि उपज मंडी अध्यक्ष अमर सिंह सियाग, महिला ब्लॉक अध्यक्ष नवनीत कौर संधू सरपंच, पूर्व देहात अध्यक्ष गुरमीत सिंह चंदडा, पूर्व जिला महासचिव कृष्ण नेहरा, ओबीसी विभाग जिला अध्यक्ष मनमोहन सोनी, हरप्रीत सिंह ढिल्लों, नवदीप राणा, यादवेंद्र शर्मा, अश्विनी परीक, रामेश्वर चांवरिया, विजेंद्र साईं, पार्षद मदन बाघला, पार्षद दिनेश स्वामी, रोहित जावा व बलदेव कुक्कड़ आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *