भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
बीजेपी चुनाव की तैयारी में समर्पित होकर जुट चुकी है। संगठन को सक्रिय रखने के लिए तरह-तरह के अभियान चला रही है ताकि जनता को आकर्षित किया जा सके। पार्टी ने अब नया अभियान शुरू किया है जिसे नाम दिया है ‘नहीं सहेगा राजस्थान’। इस कैंपेन के तहत जिला कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गहलोत सरकार को आड़े हाथों लिया गया। प्रदेश महामंत्री जगबीर छाबा, प्रदेश मंत्री वासुदेव चावला, जिलाध्यक्ष बलवीर बिश्नोई, पूर्व मंत्री डॉ. रामप्रताप, जिला उपाध्यक्ष डॉ. भारतभूषण शर्मा, जिला महामंत्री लेखराम जोशी व जिला मीडिया प्रभारी मुरलीधर सोनी मौजूद थे।
प्रदेश महामंत्री जगबीर छाबा ने गहलोत सरकार पर आरोपों की बौछार करते हुए कहाकि सरकार हर क्षेत्र में विफल रही है। इस सरकार को अब एक दिन भी राज करने का हक नहीं। उन्होनंे 5 साल में 10 लाख से भी अधिक अपराध, 20 हजार करोड का जल जीवन मिशन घोटाला, खान घोटाला, तबादला घोटाला करने के आरोप लगाए।
प्रदेश मंत्री वासुदेव चावला ने कहाकि चुनाव की रणभेरी बज चुकी है। हम कांग्रेस सरकार की पोल खोलने का अभियान चला रहे हैं। जनता के सामने वैसे भी सरकार बनकाब हो चुकी है। हम इस सरकार से निजात दिलाने में जनता के साथ हैं। चावला ने कहाकि कांग्रेस सरकार में हर वर्ग को जख्म मिले हैं। युवाओं को नौकरी नहीं मिली। पेपर लीक होते रहे। आम जन को सुरक्षा नहीं मिली। अपराध दर अपराध होते रहे। भ्रष्टाचार चरम पर रहा। यही वजह है कि अब राजस्थान ने यह सब नहीं सहने का संकल्प लिया है।
जिलाध्यक्ष बलवीर बिश्नोई ने कहा कि बीजेपी ‘सेवा ही संगठन’ के तहत काम करती है। कोरोना हो या फिर कोई और आपदा। पार्टी और नेताओं ने व्यक्तिगत प्रयासों से राहत पहुंचाने का प्रयास किया है। जब हनुमानगढ़ जिले में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है तब भी भाजपा अपने सभी कार्यकर्ताओं के साथ समाज के साथ खड़ी है। डॉक्टर राम प्रताप खुद पिछले कई दिनों से लगातार घग्गर नदी, सेम नाला व इंदिरा गांधी नहर क्षेत्र में चौकसी बरत रहे हैं।
पूर्व मंत्री डॉ रामप्रताप ने कहा कि दोनों जिले घग्घर बहाव क्षेत्र में संभावित आपदा से पीड़ित हैं। पंजाब और हिमाचल में हुई बारिश से पानी की बढ़ोतरी होने की संभावना है। हनुमानगढ़ में बाढ़ का खतरा पूरी तरह से टला नहीं है। पानी का बहाव तेज और कम होना हमारी चिंता को भी बरकार रखे हैं। उन्होंने कहाकि यह समय किसी अन्य सरकार या प्रशासन अथवा किसी संस्था को दोष देने का नहीं है। इस समय एकजुट होकर हम सब भाजपा कार्यकर्ता समाज का सहयोग लेकर प्रशासन के साथ मजबूती से खड़े हों ताकि संभावित विपदा से हम अपने क्षेत्र को बचा सकें।
इससे पूर्व पार्टी की बैठक में हालात पर चर्चा की गई। पार्टी के विभिन्न कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए एकजुटता प्रदर्शित करने का निर्णय किया गया। पूर्व मंत्री डॉ. रामप्रताप ने कहाकि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का श्रीगंगानगर यात्रा निरस्त कर दिया गया है क्योंकि दोनों जिलों के जनप्रतिनिधियों ने संभावित बाढ़ को देखते हुए दौरा टालने का आग्रह किया था जिसे प्रांतीय नेतृत्व ने स्वीकार कर लिया। स्थिति सामान्य होते ही अमित शाह का श्रीगंगानगर में कार्यक्रम होगा जिसमें सभी कार्यकर्ता उत्साहपूर्वक भाग लेंगे।