बीजेपी जॉइन करने वालों का हो जाएगा नुकसान, क्यों बोले विधायक चौ. विनोद कुमार

भटनेर पोस्ट न्यूज. हनुमानगढ़.
विधायक चौधरी विनोद कुमार अमूमन मजाकिया लहजे के लिए जाने जाते हैं लेकिन कई दफा उनके बयान बेहद संतुलित लेकिन विरोधियों के लिए असहनीय होते हैं। ऐसा ही एक बयान उन्होंने नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल को लेकर दिया है। अपने निवास पर बीसूका उपाध्यक्ष व पूर्व पीसीसी चीफ डॉ. चंद्रभान के स्वागत कार्यक्रम में जब पत्रकारों ने उनसे चेयरमैन गणेशराज बंसल के भाजपा में जाने संबंधी सवाल पूछा तो विधायक ने कहाकि राजनीति में सबको कुछ न कुछ बनने की जल्दी रहती है। जब उनसे फिर पूछा गया कि क्या सभापति के 15-18 पार्षदों के साथ बीजेपी जॉइन करने से कांग्रेस को नुकसान नहीं होगा तो विधायक चौधरी विनोद कुमार बोले, ‘देखो, कांग्रेस का नुकसान होगा या नहीं होगा इसकी छोड़ो। हां, यह तय है कि बीजेपी जॉइन करने वालों का नुकसान जरूर हो जाएगा। क्योंकि बीजेपी बहुत खतरनाक पार्टी है। यह दुःख बीजेपी वालों से जाकर पूछो तो वे बताएंगे।’
विधायक ने गहलोत सरकार की योजनाओं का जिक्र किया और कहाकि पार्टी प्रचण्ड बहुमत के साथ फिर सरकार बनाएगी। जब उनसे पूछा गया कि चुनाव नजदीक है लेकिन संगठन नहीं है। जिलाध्यक्ष व टीम के बिना कांग्रेस चुनावी रण में कैसे उतरेगी तो विधायक ने कहाकि बिना संगठन के भी कांग्रेस मजबूती से काम कर रही है। कार्यकर्ताओं को पता है नौ साल में देश बर्बाद हो गया। इसे पटरी पर लाने के लिए कांग्रेस का मजबूत होना जरूरी है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी एक बार विधायक चौधरी विनोद कुमार सभापति को लेकर परोक्ष टिप्पणी कर चुके हैं। काबिलेगौर है कि बीसूका उपाध्यक्ष डॉ. चंद्रभान का चौधरी विनोद कुमार के साथ पारिवारिक ताल्लुकात हैं। इस मौके पर जिला प्रमुख कविता मेघवाल, संगरिया पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि कृष्ण जैन, उपभोक्ता होलसेल भंडार के चेयरमैन मोहम्मद मुश्ताक जोईया, डॉ. बीके चावला, अशोक चौधरी, बीसीसी अध्यक्ष जैनेंद्र जैन, पूर्व बीसीसी अध्यक्ष गुरमीत सिंह चंदड़ा, बलदेव कुक्कड़ व गुरविंद्र शर्मा आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *