बीजेपी जॉइन करने पर ये बोलीं डॉ. सुमन चावला

भटनेर पोस्ट डॉट कॉम. 

कांग्रेस ने 22 अक्टूबर को उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी करते हुए हनुमानगढ़ से विधायक चौधरी विनोद कुमार को टिकट दिया तो 24 घंटे के भीतर कांग्रेस नेत्री डॉ. सुमन चावला ने भाजपा का दामन थाम कर सबको चौंका दिया। जयपुर स्थित पार्टी मुख्यालय पर प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, राज्यसभा सदस्य पंडित घनश्याम तिवाड़ी, प्रदेश उपाध्यक्ष सीआर चौधरी, पूर्व सांसद ज्योति मिर्धा, मुकेश दाधीच आदि की मौजूदगी में डॉ. सुमन चावला ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर की।

भाजपा में शामिल होने के बाद डॉ. सुमन चावला ने ‘भटनेर पोस्ट डॉट कॉम’ से कहाकि कांग्रेस में वे बरसों से उपेक्षित महसूस कर रही थीं। कोई सुनवाई नहीं हो रही थी। इस घुटन भरी राजनीति से ऊब चुकी थी। दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल होने का फैसला किया।

काबिलेगौर है, डॉ. सुमन चावला साल 2013 के विधानसभा चुनाव में हनुमानगढ़ से बतौर निर्दलीय प्रत्याशी तीसरे स्थान पर रही थीं। मोदी लहर के बावजूद उन्होंने अच्छे वोट हासिल किए थे जबकि उस चुनाव में मतदाताओं के पास कई मजबूत उम्मीदवार थे लेकिन मतदाताओं ने डॉ. सुमन चावला को तीसरे विकल्प के तौर पर चुना था। राजनीतिक गलियारे में यह चर्चा जोरों पर है कि अब हनुमानगढ़ सीट के लिए भाजपा के पास एक मजबूत दावेदार तैया हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *