बीजेपी को आरएसएस ने दी ये नसीहत

भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
आरएसएस यानी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय समन्वय बैठक में भाजपा को दो टूक संदेश दिया गया कि वह ‘इंडिया’ गठबंधन को न तो हलके में ले और न ही उससे ज्यादा भयभीत हो। संघ का स्पष्ट मानना है कि ‘इंडिया’ गठबंधन को कमजोर समझने की कीमत बीजेपी चुकानी पड़ सकती है। शनिवार तक होने वाली बैठक में कुछ और बिंदुओं पर चर्चा होगी। पुणे में हो रही बैठक में
सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत और सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित संघ 36 संगठनों के 267 प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। बैठक में वर्तमान राष्ट्रीय और सामाजिक स्थिति, शिक्षा, सेवाओं, अर्थव्यवस्था और राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। पर्यावरण, सामाजिक समरसता और संगठन विस्तार पर भी चर्चा की जाएगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *