भटनेर पोस्ट ब्यूरो. हनुमानगढ़.
बीजेपी ने चुनाव की औपचारिक तैयारी शुरू कर दी है। बीकानेर संभाग की 24 सीटों के लिए पार्टी ने प्रभारी की नियुक्ति कर दी। इसमें हनुमानगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए ओपी महेंद्रा को प्रभारी लगाया है। भाजपा प्रदेश मुख्यालय की ओर से जारी सूची के मुताबिक, हनुमानगढ़ के कुछ नेताओं को भी पार्टी ने जिम्मेदारी सौंपी है। इनमें पूर्व वाइस चेयरमैन कालूराम शर्मा, भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष देवेंद्र पारीक, भाजपा जिला उपाध्यक्ष डॉ. भारतभूषण शर्मा, पूर्व पार्षद कविंद्र सिंह शेखावत, पूर्व जिलाध्यक्ष काशीराम गोदारा व प्रमोद डेलू आदि प्रमुख हैं।
पार्टी ने राजेंद्र नायक और कालूराम शर्मा को सादुलशहर, काशीराम गोदारा-श्रीगंगानगर, प्रमोद डेलू-श्रीकरणपुर, डॉ. भारतभूषण शर्मा-सूरतगढ़, देवेंद्र पारीक-रायसिंहनगर, कविंद्र सिंह शेखावत-अनूपगढ़, रतन गणेशगढिया-संगरिया, पत्रकार शिव स्वामी-पीलीबंगा, राजन तनेजा-नोहर, चंद्राराम गुरी को भादरा विधानसभा सीट प्रभारी नियुक्त किया है।