बीजेपी की ‘फूट’ से कांग्रेस नेता को फायदे की उम्मीद!

भटनेर पोस्ट न्यूज. अजमेर.
कांग्रेस नेताओं को उम्मीद है कि आगामी चुनाव में सरकार रिपीट होगी और अशोक गहलोत चौथी बार मुख्यमंत्री बनेंगे। गहलोत के करीबी व जल संसाधन मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीया ने इस तरह का बयान देकर कांग्रेस के भीतर चल रहे विवादों को फिर हवा दे दी है। मालवीया ने कहा कि भाजपा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष ही नहीं बना पाई है। भले ही पार्टी पूरी ताकत झौंक दे, पर चौथी बार भी सीएम अशोक गहलोत ही बनेंगे। लोक कल्याणकारी योजनाओं और कामकाज से कांग्रेस फिर सत्ता में आएगी। कलक्ट्रेट में पत्रकारों से बातचीत के दौरान मालवीया ने कहा कि गरीब, किसान, मजदूर आमजन का राज अशोक गहलोत का है, जबकि महंगाई, कल्याणकारी योजनाओं को बंद करने का राज भाजपा का है। कांग्रेस की कल्याणकारी योजनाओं को भाजपा ने हमेशा बंद ही किया है।
जल संसाधन मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी वादा से मुकरने का आरोप लगाया। उन्होंने कहाकि पीएम नरेंद्र मोदी ईस्टर्न कैनाल को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने के वायदे से मुकर गए। जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह भी कुछ नहीं कर पाए। यह योजना अजमेर, टोंक, सवाई माधोपुर सहित 13 जिलों की लाइफ लाइन है। सीएम गहलोत 13 हजार 500 करोड़ रुपए आवंटित कर चुके हैं। मालवीया ने कहा कि भाजपा में फूट है। भाजपा का विरोध प्रदर्शन आगे पीछे भी हो सकता था, लेकिन इनकी फूट उजागर हो गई। इससे कांग्रेस को फायदा होगा। गहलोत के चौथी बार मुख्यमंत्री बनने से जुड़े सवाल पर मालवीय ने कहा कि मैं तो उनका आदमी हूं, वे मुख्यमंत्री हैं। 20-25 साल से उनके साथ जुड़ा हूं। गहलोत ने ही मुझे मंत्री बनाया। हम डटकर चुनाव में उतरेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *