बीजेपी का ‘पॉलिटिकल फीडबैक विभाग’, जानिए…क्या है ?

भटनेर पोस्ट पॉलिटिकल डेस्क.
बीजेपी चुस्त हो गई है, दुरुस्त होना बाकी है अभी। राजस्थान का ‘रण’ जीतने के लिए समीकरण बनाए जा रहे हैं, ‘बिगाड़ने’ की कोशिश चल रही है। संगठनात्मक नजरिए से देखें तो पार्टी के पास मजबूत टीम है, रणनीतिकार हैं। पार्टी ने अब नया विंग बनाया है जिसे ‘पॉलिटिकल फीडबैक विभाग’ नाम दिया गया है। रणनीति के तहत कैलाश विजयवर्गीय जैसे लीडर को विभाग का प्रमुख बनाया है। विभाग ने काम करना शुरू कर दिया है। संभाग स्तर पर संयोजक नियुक्त कर दिए गए हैं।

‘पॉलिटिकल फीडबैक विभाग’ कई मोर्चों पर काम करेगा। मसलन, बीजेपी और विपक्ष के जीतने योग्य नेताओं की तलाश। फिर विपक्ष के जनाधार वाले नेताओं को साधने की कोशिश। पार्टी में रूठने वालों पर नजर। दूसरी पार्टी में उनको जाने से रोकना। गहलोत सरकार की लोकप्रिय योजनाओं के असर पर नजर रखना। योजनाओं की लोकप्रियता से तैयार वोट बैंक को प्रभावित करने के लिए समानांतरण योजना तैयार करना। जनता के बीच जाकर उन मुद्दों की तलाश करना जो बीजेपी के लिए बेहद सहायक हो।
बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता नाम नहीं उजाकर करने की शर्त पर ‘भटनेर पोस्ट’ को बताते हैं ‘यह चुनाव राजस्थान के इतिहास में सबसे दिलचस्प होगा। गहलोत की योजनाएं प्रभावी हैं लेकिन मोदी का प्रभाव और रणनीति के सहारे हम इसे अपने पक्ष में करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।’ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *