बीजेपी-कांग्रेस की लिस्ट आएगी, जानिए….कब ?

भटनेर पोस्ट पॉलिटिकल डेस्क. 

राजस्थान विधानसभा चुनाव दिलचस्प मोड़ पर है। तीन दशक के दौरान हर चुनाव में सरकार बदलने का रिवाज रहा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ‘राज’ कायम रखकर इस ‘रिवाज’ को बदलने के मूड में हैं जबकि भाजपा या यूं कहें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की जोड़ी सत्ता बदलने के रिवाज को बरकरार रखने की तैयारी में जुटे हैं। कांग्रेस और बीजेपी की मुश्किलों का प्रमाण है कि बड़े नेता अब तक उम्मीदवारों का चयन तक नहीं कर पाए हैं।

कुल 200 सीटों के लिए कांग्रेस अब तक 156 और बीजेपी सिर्फ 124 उम्मीदवारों का एलान कर पाई है। इस लिहाज से देखें तो नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए अब महज चार दिन बाकी हैं लेकिन दोनों बड़ी पार्टियां अब तक सभी सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तक फाइनल नहीं कर पाई हैं।

कांग्रेस में 44 और बीजेपी में 76 प्रत्याशियों की प्रतीक्षा है। टिकटार्थियों को छोड़िए, कार्यकर्ताओं को भी अब एक-एक पल बिताना मुश्किल लग रहा है।
कार्यकर्ताओं का कहना है कि टिकटार्थी दिल्ली में डेरा डाले बैठे हैं। कब टिकटों का एलान होगा और जिसे टिकट मिलेगा वह अपनी टीम को कैसे एकजुट कर सकेगा? प्रचार के लिए भी उसे महज 20 दिन मिलेंगे। बतौर प्रत्याशी कोई कैसे सभी मतदाताओं से संपर्क कर सकेगा ?

इस बीच, बड़ी खबर यह है कि आज यानी 2 नवंबर को दोनों पार्टियां उम्मीदवारों का एलान कर सकती हैं। लेकिन बात समय की है। अगर शाम को लिस्ट आती है तो उन उम्मीदवारों के लिए मुहूर्त के हिसाब से नामांकन दाखिल करना भी संभव न होगा। फिर उन्हें बिना मुहूर्त के तीन दिन में नामांकन दाखिल करने होंगे, जिससे उनके मन में ‘खटका’ तो रहेगा ही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *