बाढ़ रोकने में पार्षद देंगे सहयोग, एसडीएम ने बुलाई आपात बैठक

भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
घग्घर बहाव क्षेत्र में संभावित बाढ़ को देखते हुए प्रशासन हर मुद्दे पर गंभीरता बरत रहा है। एसडीएम डॉ. अवि गर्ग ने नगरपरिषद सभागार में पार्षदों व स्वयंसेवी संगठनों की आपात बैठक बुलाई। एसडीएम ने कहाकि अब पार्षदों को खुद ही अपनी प्रभावी भूमिका सुनिश्चित करने की जरूरत है ताकि शहर पर आने वाली किसी विपदा की आशंका को दूर किया जा सके। उन्होंने प्रशासन की ओर से किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी और कहाकि अब पानी की रिकार्ड आवक खतरनाक मोड़ पर है। ऐसे में तटबंधों की मजबूती में जुटने के अलावा और कोई चारा नहीं।
सभापति गणेशराज बंसल ने बताया कि शहर के सभी 60 पार्षद एकजुट हैं और शहर को बचाने में अपनी महत्ती भूमिका निभाएंगे। नगरपरिषद की पूरी टीम दिन-रात व्यवस्था बनाने में जुटी हुई है। अब पार्षदों की सीधी भूमिका सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहाकि शहर के लोगों को किसी तरह डरने की जरूरत नहीं है बल्कि सावधानी बरतने की जरूरत है।
पार्षदों से कहा गया कि वार्ड में टैक्टर टॉलियों की संख्या को लेकर सूची बनाएं ताकि समय पर उसका उपयोग लिया जा सके। इसी तरह वार्ड स्तर पर राहत केंद्र व वहां पर होने वाली व्यवस्थाओं को लेकर भी मंथन करने की जरूरत बताई गई। जिला जन अभाव अभियोग एवं सतर्कता समिति सदस्य मनोज बड़सीवाल ने कहाकि 60 पार्षदों को अपनी टीम के साथ शिफ्ट के हिसाब से टाउन व जंक्शन के तटबंधों पर ठीकरी पहरा व कमजोर बंधे को मजबूत करने के लिए प्रयास करने की जरूरत है।
निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रिणवा ने बताया कि नगर परिषद द्वारा आपदा की स्थिति में पानी को रोकने के लिए मिट्टी के हजारों गट्टे भरवाए जा चुके हैं और निरंतर कार्य प्रगति पर है। पार्षद प्रतिनिधि मनोज बड़सीवाल ने कहाकि हर पार्षद अपने वार्ड से 25-50 लोगों को लेकर बंधों की मजबूती में सहयोग करें और प्रशासन उन लोगों को पहचान पत्र मुहैया करवाए ताकि उन स्वयंसेवकों को पुलिस या अन्य प्रशासनिक महकमे की तरफ से कोई परेशानी न हो। बैठक में महादेव भार्गव, नगीना बाई, मनोज बडसीवाल, मनोज सैनी, बृजेंद्र साईं, सुनील ढाका, अब्दुल हाफिज, लीलाधर पारीक, जगदीप सिंह विक्की, भपेंद्र नेहरा, बब्बी ठेकेदार, सुरेंद्र गोंद, हाकम अली, प्रदीप मित्तल सहित करीब 25 पार्षदों ने भाग लिया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *