बाढ़ की आशंका! व्यवस्था देखने पहुंची सेना

भटनेर पोस्ट न्यूज. हनुमानगढ़.
घग्घर बहाव क्षेत्र में पानी बढ़ने के साथ ही लोगों में बेचैनी भी बढ़ रही है। इस बीच गुरुवार दोपहर करीब 40 मिनट हुई मूसलाधार बरसात से शहर की सड़कों व गलियों में पानी भर गया। नगरपरिषद टीम के लिए बाढ़ से बचाव की तैयारियों के साथ ही पानी निकासी को लेकर भी सरदर्दी बढ़ गई। इस बीच, प्रशासन ने संभावित बाढ़ से निपटने के लिए सेना से सहयोग लेने का निर्णय किया है। कलक्टर रुक्मणि रियार ने सेना के वरिष्ठ अधिकारी से बात की और इसके बाद लालगढ़ छावनी से सेना की टीम ने आकर हालात का जायजा लिया। नगरपरिषद आयुक्त सुभाष बंसल ने उन्हें तैयारियों की जानकारी दी।

सेना के अधिकारियों ने तैयारियों को देखा और अपने स्तर पर निर्देश भी दिए। उन्होंने आश्वस्त किया कि किसी भी विपरीत स्थिति से निपटने के लिए उनके पास भारी इंतजामात हैं, इसलिए घबराने की जरूरत नहीं। सेना ने घग्घर बहाव क्षेत्र में बंधों की मजबूती और कैळी हटाने की कार्रवाई में तेजी लाने की आवश्यकता जताई। एसडीएम डॉ. अवि गर्ग ने पत्रकारों को बताया कि कलक्टर के निर्देश पर समूचा प्रशासन तत्परता से जुटा हुआ है। जहां से कोई सूचना आती है, फौरन वहां पहुंचकर स्थिति संभालने का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है लेकिन पानी बढ़ने की स्थिति में हालात बिगड़ सकते हैं, इसलिए प्रशासन की तरफ से पहले ही इंतजामात किए जा रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *