पूर्व मंत्री ने बाइक पर किया दौरा, जानिए…कैसे ?

भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री डॉ. रामप्रताप घग्घर बहाव क्षेत्र पर लगातार नजर रख रहे हैं। वे रोजाना बहाव क्षेत्र का खुद निरीक्षण भी कर रहे हैं। आज यानी गुरुवार को उन्होंने नाली बेड के तटबंधों की मजबूती का चल रहा कार्य देखा। डॉ. रामप्रताप ने दो केएनजे और मां भद्रकाली मंदिर में घग्घर बहाव क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने मोटर साइकिल पर दौरा कर किसानों से बंधों की स्थिति की जानकारी ली। पूर्व मंत्री डॉ. रामप्रताप ने टाउन में सतीपुरा बाइपास पर नाली बेड में अस्थाई बंधों को पार कर पानी मुख्य बांध के किनारे लगने पर यहां का दौरा कर भी वस्तुस्थिति जानी।

कांग्रेस पार्षद अर्चित अग्रवाल ने पूर्व मंत्री को पूरी जानकारी दी। इस दौरान मौके पर मौजूद अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पूर्व मंत्री ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वहीं पार्षद अर्चित अग्रवाल ने बांध के किनारे स्थित अपने खेत से आवश्यकतानुसार मिट्टी उठा लेने की पूरी छूट दी। भद्रकाली मंदिर के सामने गुरुसर सरपंच रामेश्वरलाल, किसान भगवान सिंह खुरी आदि उनके साथ थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *