भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
राज्य की राजनीति में पूर्व सीएम वसुंधराराजे बेहद मजबूत होती दिख रही हैं। टिकट वितरण में पहली सूची में भले उनको नजरअंदाज किया गया हो लेकिन दूसरी और तीसरी सूची में वे मजबूती के साथ उभरी हैं। उनकी मजबूती के साइड इफेक्ट नजर आने लगे हैं। राजे के धुर विरोधी माने जाने वाले पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने आज यानी 2 नवंबर को नामांकन पत्र दाखिल किया। इस मौके पर उन्होंने पूर्व सीएम राजे की खूब तारीफ की। बकौल सतीश पूनिया, ‘2013 के चुनाव में मैं भले हार गया लेकिन वसुंधराराजे जी ने क्षेत्र पर खूब प्यार लुटाया। मैंने उनके सहयोग से क्षेत्र में 1500 करोड़ से अधिक के विकास कार्य करवाए।’ पूनिया ने कहाकि हार को बर्दाश्त करना मुझे आता है। तभी जीत हासिल होती है। मेरे साथ यही हुआ। उन्होंने भारी मतों से जीतने का दावा भी किया।