भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
पीलीबंगा से बतौर कांग्रेस प्रत्याशी दो बार पराजित रहे विनोद गोठवाल ने बीजेपी को रिकार्ड मतों से हराकर जीत का परचम लहराया है। जीत का ऐसा अंतर कि दोनों हार का बदला पूरा हो गया। विनोद गोठवाल ने भाजपा के धर्मेंद्र मोची को 55 हजार 101 मतों के अंतर से पराजित किया। गोठवाल को 1लाख 42 हजार 760 वोट मिले जबकि मोची को 87 हजार 659 वोट मिले। वहीं आरएलपी गठबंधन प्रत्याशी सुनील क्रांति को 10 हजार 493 वोट मिले।