भटनेर पोस्ट न्यूज. जयपुर.
राज्य की सीमा में प्रवेश करने पर नवनियुक्त बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी का भव्य स्वागत किया गया। वे आज पदभार ग्रहण करेंगे। इससे पूर्व जोशी दिल्ली से अपने समर्थकों के साथ आज सुबह 7 बजे सड़क मार्ग से जयपुर के लिए रवाना हुए। इस दौरान शाहजहांपुर बॉर्डर पर उनका बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया।
वहीं अब नीमराणा, बहरोड, कोटपूतली विराट नगर,पावटा, शाहपुरा, चंदवाजी, आमेर और जयपुर शहर में स्थित खोले के हनुमान जी, ट्रांसपोर्ट नगर चौराहा, धर्मसिंह सर्किल, त्रिमूर्ति सर्किल, स्टेचू सर्किल स्वागत कार्यकर्म में शामिल होने के बाद जोशी दोपहर 12ः00 बजे तक बीजेपी मुख्यालय पहुंचेंगे। जहां बीजेपी के निवर्तमान अध्यक्ष सतीश पूनिया दोपहर 12ः15 बजे जोशी को अध्यक्ष पद का चार्ज सौंपेंगे। इसके बाद बीजेपी मुख्यालय पर जनसभा का आयोजन भी किया जाएगा। जिसमें वरिष्ठ नेताओं के साथ प्रदेश भर के कार्यकर्ता भी शामिल होंगे। राजस्थान भाजपा दफ्तर के बाहर लगे पोस्टर से अब जहां सतीश पूनिया को बाहर कर दिया गया है। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पोस्टर में अब भी बरकरार है। सीपी जोशी की ताजपोशी से पहले ही बीजेपी मुख्यालय के बाहर नए पोस्टर लगाए गए है। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ राजस्थान बीजेपी के नवनियुक्त अध्यक्ष सीपी जोशी और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को जगह दी गई है। जिसको लेकर सियासी हलकों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। दरअसल, राजस्थान में सतीश पूनिया के अध्यक्ष बनने के बाद पार्टी मुख्यालय पर लगे होर्डिंग्स से वसुंधरा राजे की तस्वीर को हटा दिया गया था। इस साल जनवरी में जब बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के राजस्थान दौरे पर आए। तब एक बार फिर वसुंधरा राजे की तस्वीर को बीजेपी मुख्यालय में लगे होर्डिग्स में शामिल किया गया था। उस वक्त से ही राजस्थान की राजनीति में बदलाव की चर्चाएं शुरू हो गई थी। भाजपा सूत्रों के मुताबिक, पार्टी आलाकमान को यह एहसास हो गया है कि राजे की अनदेखी से पार्टी को विधानसभा चुनाव में भारी नुकसान हो सकता है। इसलिए अब उनकी हैसियत का बखूबी ध्यान रखा जा रहा है। पोस्टर पर उनकी तस्वीर लगाने को इसी परिप्रेक्ष्य में देखा जा रहा है।