भटेनर पोस्ट डॉट कॉम.
हनुमानगढ़ जिले एक पत्रकार को ‘बिकाऊ’ कहने और पुलिस की उदासीनता से खफा पत्रकारों ने प्रश््राासन से हस्तक्षेप करने की मांग की है। आईएफडब्ल्यूजे और इजेएमसी संगठन ने संयुक्त रूप से एडीएम कपिल यादव को ज्ञापन दिया और पत्रकार पर आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल करने के आरोपित और उस पर कार्रवाई नहीं करने के लिए गोलूवाला थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। आईएफडब्ल्यूजे के जिलाध्यक्ष राजू रामगढ़िया, इजेएमसी संगठन के संस्थापक अध्यक्ष कुलदीप शर्मा व कार्यवाहक जिलाध्यक्ष गुरदेव सैनी ने कहाकि पत्रकारों के खिलाफ मामले बढ़ते जा रहे हैं लेकिन न तो पुलिस में सुनवाई होती है और न ही प्रशासन में। ऐसे में पत्रकारिता जोखिम भरा पेशा हो गया है। उन्होंने राज्य सरकार पर सवाल उठाते हुए कहाकि सीएम अशोक गहलोत खुद को मीडिया फ्रेंडली बताते हैं और उनके राज में पत्रकारों के खिलाफ अपशब्द कहे जा रहे और पुलिस आरोपित के सामने नतमस्तक नजर आ रही।
आईएफडब्ल्यूजे संगठन के जिलाध्यक्ष राजू रामगढ़िया के मुताबिक, गोलूवाला के पत्रकार सुरेंद्र गोदारा के लिए बंगलोर सिंह नामक व्यक्ति ने ‘बिकाऊ’ शब्द का इस्तेमाल किया, जिससे पत्रकारो में रोष है। इस सम्बंध में गोलूवाला थानाप्रभारी अजय गिरधर को प्रार्थना पत्र भी सौंपा गया था। जिले के एएसपी बनवारी लाल मीणा से भी पत्रकारो ने मिलकर रोष प्रकट किया था लेकिन पुलिस आरोपित बंगलोर सिंह के सामने नतमस्तक नजर आ रही है। पत्रकार संगठन ने थानाप्रभारी पर तुंरन्त प्रभाव से सस्पेंड करने की भी मांग की।
एडीएम कपिल यादव ने पत्रकारो की बात सीएम तक पहुंचाने की बात कही। इस दौरान शिष्टमंडल में आईएफडब्ल्यूजे जिला अध्यक्ष राजू रामगढ़िया, इजेएमसी के संस्थापक अध्यक्ष कुलदीप शर्मा, कार्यवाहक जिलाध्यक्ष गुरुदेवसिंह, कपिल शर्मा, विश्वास भटेजा, जसविंदर सिंह, गुलाब नबी, सुरेंद्र गोदारा, राजकुमार, राकेश कुमार, मनीष बब्बर, रामनिवास माण्डन, सुनील शर्मा राहुल आदि पत्रकार मौजूद रहे।