पंजाब से बीटी बीज मंगा रहे किसान

भटनेर पोस्ट न्यूज. हनुमानगढ़.
एग्रीकल्चर इनपुट्स डीलर एसोसिएशन के सदस्यों ने बीटी बीज बेचे जाने की अनुमति की मांग को लेकर एसडीएम अवि गर्ग व कृषि विभाग के डिप्टी डायरेक्टर को ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष बालकिशन गोल्याण के मुताबिक, हनुमानगढ़ जिले में कपास खरीफ की मुख्य फसल है और अप्रैल-मई माह में नहरबंदी है। यह समय हमारे एरिया में कपास की बिजाई का है। मार्च में किसानों के पास पानी है व बारिश भी हुई है। इसलिए किसान मार्च माह में कपास का बीज लगाना चाहता है परन्तु देसी कपास का बीज बाजार में उपलब्ध नहीं हैं। इसीलिए बीटी नरमा की बाजार में मांग है परन्तु राज्य सरकार बीटी बीज के विक्रय की अनुमति नहीं दे रही है जबकि पंजाब सरकार द्वारा 15 दिवस पूर्व ही बीटी बीज के विक्रय की अनुमति दे दी है। राज्य सरकार द्वारा अनुमति न देने के कारण किसान पंजाब से बीज लाने के लिए विवश है। यदि राज्य में बीटी बीज के विक्रय की अनुमति दे दी जाती है तो किसान कपास की बिजाई कर सकेगा। प्रतिनिधि मंडल में एसोसिएशन सचिव चरनजीत धींगड़ा, टाउन अध्यक्ष विजय रौंता, जंक्शन अध्यक्ष गुरनेक सिंह, कोषाध्यक्ष देवेंद्र बंसल, सुरेंद्र बलाडिया, रवि बंसल व गोपाल सोनी आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *