भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
हनुमानगढ़ जंक्शन स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के नॉर्थ प्वाइंट पब्लिक स्कूल में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत भव्य तिरंगा रैली निकाली। तिरंगा रैली को विशिष्ट लोक अभियोजक दिनेश दाधीच, पार्षद विजयलक्ष्मी शर्मा, पत्रकार पुरुषोत्तम झा, विद्यालय व्यवस्थापक दिवाकर सिंह चौहान व बाल कल्याण समिति सदस्य विजय सिंह चौहान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। तिरंगा रैली में बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था। बच्चों ने ‘भारत माता की जय’ व ‘वंदे मातरम’ के नारों से वातावरण को गुंजायमान कर दिया।
विशिष्ट लोक अभियोजक दिनेश दाधीच ने कहा कि तिरंगा रैली या देशभक्ति कार्यक्रम से बच्चों में राष्ट्र के प्रति जज्बा पैदा होता है। हर विद्यालय को देशभक्ति कार्यक्रम कर बच्चों को देश के इतिहास से अवगत करवाते रहना आवश्यक है। तिरंगा रैली का जगह-जगह वार्ड वासियों द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। संतोष वर्मा ने अतिथियों का आभार जताया। इस मौके पर अनु चावला, पूजा वर्मा, राजवीर कौर, राजविंदर कौर ,सुखविंदर कौर, हेमा कुमारी, राजदीप कौर व अन्य स्टाफ मौजूद थे।