भटनेर पोस्ट न्यूज. हनुमानगढ़.
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ का जन्मदिन उत्साह के साथ मनाया जाएगा। इस आशय को लेकर रॉयल पैराटाइज में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। राठौड़ के जन्मदिन पर रविवार यानी 21 अप्रैल को रक्तदान शिविर लगाने का निर्णय हुआ। पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रेम बंसल, शराफत अली नानू व श्रीकृष्ण वर्मा जीतू ने ‘भटनेर पोस्ट’ को बताया कि राठौड़ भले राजस्थान के कद्दावर नेता हैं लेकिन हनुमानगढ़ से उनका बचपन का नाता है। यहां के लोग उनके दिलों में बसते हैं। यही वजह है कि हनुमानगढ़ के लोगों में भी राठौड़ के प्रति वही स्नेह और सम्मान है। यही 21 अप्रैल को दिखाना भी है।
रक्तदान शिविर के लिए कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी तय की गई। पूर्व पार्षद व राजेंद्र राठौड़ के भांजे कविंद्र सिंह शेखावत, युवा नेता प्रकाश तंवर, मोहन चंगोई, एमपी सिंह, विकास गुप्ता, अशोक खिच्ची, अशोक सहारण, काले खां, श्रवण स्वामी, राजू मिततल व संजय जैन आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प लिया। पूर्व सभापति राज कुमार हिसारिया, टाउन नगर मंडल अध्यक्ष प्रदीप ऐरी, पूर्व सरपंच लियाकत अली सहित अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे।