भटनेर पोस्ट न्यूज. हनुमानगढ़.
कॉन्सेप्ट क्लासेज के विद्यार्थियों ने नीट की परीक्षा में फिर से बाजी मारकर कॉन्सेप्ट का नाम रोशन किया है। कॉन्सेप्ट के संचालक सतनाम सिंह खोसा ने बताया कि नीट 2023 में माया चौधरी की 638 अंक, जितेन्द्र 604 अंक, मनीष 597 अंक, करण 595 अंक, अनामिका गोदारा 592 अंक प्राप्त कर कॉन्सेप्ट का नाम रोशन किया है। संस्था के एकेडमिक हैड़ श्रवण यादव ने बताया कि नीट व आईआईटी की क्लासेज नियमित रूप से संस्थान में संचालित की जा रही है। इसी के साथ संस्थान में बच्चों को निःशुल्क लाईब्रेरी की भी व्यवस्था की गई है जिससे कि विद्यार्थी एकाग्रता से पढ़ाई कर सके। ललित भठेजा ने बताया कि इससे पहले कक्षा 10 वीं व 12 वीं में भी कॉन्सेप्ट के विद्यार्थियों का अव्वल प्रदर्शन रहा था। और पिछले कुछ वर्षाे से कॉन्सेप्ट ने नीट व आईआईटी के क्षेत्र में बेहतरीन परिणाम दिये है और भविष्य में यह परम्परा निरन्तर बनी रहेगी। काबिलेगौर है कि पहले यहां के स्टूडेंट्स को नीट की तैयारी के लिए कोटा व सीकर आदि जाने के लिए मजबूर होना पड़ता था। लेकिन कॉन्सेप्ट क्लासेज शुरू होने अब स्टूडेंट्स को यहीं पर तैयारी की सुविधा मिल रही है।