भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
विभाग के डॉ. आनंद कुमार सिंह और डॉ. पवन कुमार ने विभिन्न मानसिक बीमारियों और उनकी रोकथाम के कारगर उपायों के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम में मानसिक स्वास्थ्य संबंधित नाटक का मंचन किया गया जिसमें स्टूडेंट्स के प्रभावी संवाद कौशल ने मानवीय संवेदनाओं को जगा दिया और साथ ही संदेश दिया कि मानसिक हेल्थ हरेक व्यक्ति के लिए आधारभूत मानव अधिकार है और प्रत्येक नागरिक को अधिकार है कि वे मानसिक स्वास्थ्य के मानक स्तर को जीवन में निरंतर प्राप्त करें। इसके अंतर्गत चिकित्सा सुविधाओं की सहज सुलभता, सामाजिक स्वीकृति एवं सम्मान और बेहतर मानसिक स्वास्थ्य के लिए प्रदान की जाने वाली अन्य परिस्थितियां भी सम्मिलित हैं।
इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के उप कुलपति डॉ. वैभव श्रीवास्तव ने कहा मानसिक स्वास्थ्य जैसे अति संवेदनशील विषय पर विमर्श समाज के लिए सामयिक जरूरत है जिसमें मानवीय गरिमा को सुनिश्चित किया जा सके। कार्यक्रम का संचालन विभाग की स्टूडेंट्स फलक गांधी और रितिका मणि ने किया। कार्यक्रम में यूनिवर्सिटी के टीचिंग स्टाफ के साथ विविध विभागों के स्टूडेंट्स भी उपस्थित थे।