भटनेर पोस्ट न्यूज. हनुमानगढ़.
जंक्शन में गुरु हरिकिशन सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल का क्रिकेट मैदान रात के वक्त दूधिया रोशनी से नहा रहा है। ग्राउंड मे टीमों के बीच रोजाना रोमांचक मैच हो रहे हैं तो दर्शकों में भी गजब का उत्साह देखा जा रहा। सरदार राम सिंह की याद में प्रथम नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के छठे दिन की प्रतियोगिता का आगाज पैनल निदेशक अमन संधू ने बॉल खेलकर किया। पहला मैच हनुमानगढ़ रॉयल्स बनाम 49 बीआरटीएफ के मध्य खेला गया। प्रत्येक खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीत लिया।
पैनल निदेशक अमन संधू ने बताया कि बार एसोसिएशन हनुमानगढ़ बनाम जीएम रॉयल्स हनुमानगढ़ के मध्य हुआ। जीएम रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेटों के नुकसान पर 81 रन का टारगेट फिक्स किया जिसके जवाब में बार एसोसिएशन ने मात्र 4 ओवर 2 बॉल के मध्य 82 रन बनाकर विजेता का खिताब अपने नाम किया। उक्त मैच में बल्लेबाज नरेंद्र ने 20 बोलों में 64 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया। इसी तरह दूसरा मैच सुपर किंग्स नोहर बनाम छोटू क्रिकेट क्लब हनुमानगढ़ के मध्य हुआ जिसमें छोटू क्रिकेट क्लब ने 102 रन बनाए जिसके जवाब में सुपरकिंग्स नोहर ने 6 विकेट खोकर 80 रन पर ही सिमट गई। छोटू क्रिकेट क्लब हनुमानगढ़ टीम विजेता रही परंतु सुपर किंग्स टीम के क्रिकेटर तालिम ने 6 बोल पर 6 छक्के लगाकर 47 रन बनाकर ओर मैच को रोमांचक बना दिया जिस कारण तालीम मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया। दोनों मैच के मैन ऑफ द मैच खिलाड़ियों को पैनल निदेशक अमन संधू द्वारा 1100 रुपए नगद देकर सम्मानित किया गया।
नवदीप संधू ने बताया कि प्रथम नाइट टूर्नामेंट होने के कारण शहरवासियों में उक्त प्रतियोगिता के लिए भारी उत्साह है। जिले का यह पहला आधुनिक क्रिकेट मैदान गुरु हरिकिशन स्कूल में तैयार करवाया गया है। प्रतियोगिता में हनुमानगढ़ जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं पालिका स्टार से टीमें भाग ले रही हैं। खालसा कॉलेज श्रीगंगानगर के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अक्षदीप सिंह व युवराज सिंह ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार एक लाख रुपए, द्वितीय पुरस्कार 51 हजार रुपये, तृतीय पुरस्कार 21 हजार रुपए, चौथा पुरस्कार 11 हजार, मैन ऑफ द सीरीज को 11 हजार, मैन ऑफ द मैच 11 सौ रुपए नगद देकर सम्मानित किया जाएगा।