भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
हनुमानगढ़ टाउन स्थित मिथिला कॉलोनी की श्री दुर्गा पूजा समिति की ओर से मां दुर्गा पूजा महोत्सव के तहत बेल निमंत्रण की शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा मिथिला हनुमान मंदिर, बरकत कॉलोनी से रवाना होकर शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई पूर्व चेयरमैन अमर सिंह राठौड़ के घर के पास पहुंची। बेल निमंत्रण शोभा यात्रा के मुख्य अतिथि समाजसेवी मनोज मित्रुका, बलदेव दास व अमर पाहवा थे। अतिथियों ने माता की पूजा अर्चना की। बेल निमंत्रण देने के पश्चात शोभा यात्रा पूजा स्थल पर पहुंची। रास्ते में महिलाएं और बच्चे माता के भजनों पर नृत्य करते नजर आए। समिति की ओर से अनिल यादव, दिलखुश मण्डल, अशोक गौतम, मनोज शर्मा, प्रमोद यादव, एडवोकेट देवकीनंदन चौधरी, समिति सदस्य दीपक मण्डल, कमलेश यादव, पप्पू यादव, सुरेश सोनी, मुरारीलाल शास्त्री, संदीप महंतो, श्याम दास आदि व्यवस्थाएं संभालीं।
ये है बेल निमंत्रण का महत्व
ज्योतिषाचार्य पंडित नीतीश कुमार वरिष्ठ बताते हैं, ‘जग जननी मां दुर्गा षष्ठी तिथि को धरती पर अवतरित हुई थी। इसलिए षष्ठी के दिन बिल्व निमंत्रण पूजन, कल्पारंभ, अकाल बोधन, आमंत्रण की परंपरा है। इसी दिन से काल प्रारंभ षष्ठी की तिथि मनाई जाती है। पूजा स्थल में घट स्थापना कर मां दुर्गा की स्थापना की जाती है। घट स्थापना के बाद अगले तीन दिन महासप्तमी, महाअष्टमी और महानवमी के दिन मां की पूजा आराधना की जाती है। महाष्टमी को दुर्गा पूजा का मुख्य दिन माना जाता है। महाष्टमी पर संधि पूजा होती है। यह पूजा अष्टमी और नवमी दोनों दिन चलती है। संधि पूजा में अष्टमी समाप्त होने के अंतिम 24 मिनट और नवमी प्रारंभ होने के शुरुआती 24 मिनट के समय को संधिक्षण कहते हैं।