डॉक्टर राम सिहाग बोले : साइलेंट किलर है ब्रेन स्ट्रोक, फिजियोथैरेपी है अचूक उपचार

भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.

फिजियोथेरेपी क्षेत्र में प्रोफेशनलिज्म और उनके तकनीकी उन्नयन के लिए गत कई बरसों से कार्यरत संस्था हनुमानगढ़ फिजियोज की ओर से वर्ल्ड स्ट्रोक डे के अवसर पर नेशनल फिजियोथेरेपी कांफ्रेंस मंथन-2 का आयोजन 29 अक्टूबर को किया जायेगा जिसमें देशभर से फिजियो प्रोफेशनल नवीन तकनीक और नवाचार के समन्वय से फिजियोथेरेपी के विविध नव-आयामों पर चर्चा करेंगे। ये जानकारी जाने-माने फिजियोथेरेपिस्ट और हनुमानगढ़ फिजियोज के संयोजक डॉ. राम सिहाग ने प्रेस वार्ता में दी। 

उन्होंने बताया कि फिजियोथेरेपी आधुनिक चिकित्सा विज्ञान का वो अहम आयाम है जिससे सीधे तौर पर करोड़ों लोगों की जिंदगी जुडी है और उनकी जीवन चर्या में वो अब एक महत्वपूर्ण घटक के रूप में मौजूद है। डॉ. राम ने बताया कि दुनियाभर के हेल्थकेयर सिस्टम में प्रशिक्षित फिजियोज की मांग बढ़ रही है लेकिन दुर्भाग्यवश झोलाछाप फिजियोथेरेपिस्ट की वजह से न केवल मरीज को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है बल्कि इस प्रोफेशन के बारे में भी कई भ्रांतियां पैदा हो जाती हैं।

डॉ. राम सिहाग ने बताया कि दुनियाभर में साइलेंट किलर के नाम से कुख्यात ब्रेन स्ट्रोक की वजह से बहुत बड़ी संख्या में लोग अपनी जान गवां देते हैं जिसमें फिजियोथेरेपी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इसलिए ये कांफ्रेंस जन जागरण के उद्देश्य से इसी दिन आयोजित की जा रही है जिसमें देशभर के संस्थानों से डॉक्टर्स, फिजियोथेरेपिस्ट, स्कॉलर्स और स्टूडेंट्स करीब 500  की संख्या में भाग ले रहे हैं।  

ये स्पेशल गेस्ट होंगे शामिल
डॉ. एमपी शर्मा स्टेट प्रेसिडेंट आईएमए, गुरु गोबिंद सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष बाबूलाल जुनेजा, पीएमओ डॉ. मुकेश पोटलिया, डॉ. भवानी सिंह ऐरेन  प्रेसिडेंट आईएमए हनुमानगढ़, डॉ. रवि चौधरी बीसीएमओ संगरिया, वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. पारस जैन आदि।  
13 साइंटिफिक सेशन होंगे आयोजित
कांफ्रेंस में 13 फिजियो प्रोफेशनल्स और विशेषज्ञ चिकित्सक स्पीकर के तौर पर विविध तकनीकी विषयों पर साइंटिफिक सेशन में भाग लेंगे और नई तकनीकों और केस स्टडीज को भी साझा करेंगे। आमंत्रित स्पीकर्स में जयपुर अपैक्स हॉस्पिटल से न्यूरो सर्जन डॉ. ललित भारद्वाज, ऑर्थो सर्जन डॉ. आशीष राणा, स्पाइनल सर्जन डॉ. विवेक भाम्भू, नारायणा हॉस्पिटल से सीनियर फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. विकास माथुर, डॉ. ध्रुव तनेजा, डॉ. दीपक राजपुरोहित, भटिंडा से डॉ. एसपी सिंह, चितकारा यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ से डॉ. अमनदीप सिंह, दिल्ली से सीनियर फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. निशांत जैमिनी, गैस पीड़ितों के लिए निर्मित बीएमएचआरसी भोपाल से डॉ. असलम जमाली, कोटा से डॉ. हर्ष राजदीप, हनुमानगढ़ गवर्नमेंट हॉस्पिटल के जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जन डॉ. विकास चौधरी शामिल हैं। 

डॉक्टर्स और फिजियोज़ के बीच होगा सार्थक-संवाद
डॉक्टर्स और फिजियो के बीच नई रिसर्च और ज्ञान के आदान-प्रदान के लिए मंथन सत्र होगा जिसमें हनुमानगढ़ जिले से ऑर्थो, फिजीशियन, न्यूरो और पीडियाट्रिक डॉक्टर्स विशेष रूप से फिजियोज से इंटरैक्ट करेंगे और इस प्रोफेशन में और अधिक पेशेवर फिजियोज को प्रमोट करने की दिशा में कारगर चर्चा करेंगे। 
इस अवसर पर हनुमानगढ़ फिजियोज की ओर से नेशनल कांफ्रेंस मंथन-2 का पोस्टर भी रिलीज किया गया जिसमें हनुमानगढ़ जिले से डॉ. ऋषि मक्कासर, डॉ. योगेंद्र शर्मा, डॉ. करण सहारण, डॉ. संदीप सिहाग, डॉ. पंकज जांगिड़, डॉ. आनंद गौड़, डॉ. पवन पारीक, डॉ. वकील स्वामी, डॉ. हरपिंदर सिंह और एसकेडी यूनिवर्सिटी के का. वाइस चांसलर प्रोफेसर वैभव श्रीवास्तव उपस्थित थे। गौरतलब है कि श्री खुशाल दास यूनिवर्सिटी इस आयोजन में सहयोगी संस्थान है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *