भटनेर पोस्ट न्यूज. हनुमानगढ़.
टाउन स्थित टाइम्स पब्लिक स्कूल में कॅरियर पॉइंट कोटा की ओर से 30 अप्रैल को सुबह 10.30 बजे सेमिनार होगा। इसमें कॅरिअर पॉइंट के डायरेक्टर शैलेंद्र महेश्वरी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। वे बच्चों को डॉक्टर-इंजीनियर या अन्य पेशा चुनने के लिए मार्गदर्शन देंगे और फिर उचित तैयारी के लिए टिप्स बताएंगे। टाइम्स एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ. सागरमल लढ़ा ने बताया कि शैलेंद्र महेश्वरी का उद्बोधन बच्चों के लिए ‘रामबाण’ का काम करेगा। सेमीनार में बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया जाएगा। इस मौके पर छात्रवृति की प्रोत्साहन राशि के लिए चयनित बच्चे भी अन्य बच्चों से मुखातिब होंगे। इस सेमिनार का मुख्य उद्देश्य बच्चों का शैक्षणिक व मानसिक विकास करना है। जिससे बच्चे स्वयं अपना आकलन कर अपने भविष्य का चुनाव सही तरीके से कर सकते हैं।