भटनेर पोस्ट न्यूज. हनुमानगढ़.
जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजीव मागो सेहत को लेकर बेहद फिक्रमंद रहते हैं। बिगड़ती जीवन शैली के बीच वे आम जन को साइकिल चलाने के लिए प्रेरित करते हैं। वे खुद नियमित रूप से साइकिल चलाते हैं। जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजीव मागो ने ‘भटनेर पोस्ट’ को बताया कि आज के दौर में साइकिल चलाने की जरूरत है। इसके मुख्य तौर पर पांच फायदे हैं। एक तो स्वास्थ्य ठीक रहेगा। दूसरी बात, इससे पेट्रोल की बचत होगी। तीसरा फायदा है कि आप कहीं पर भी जाएं तो पार्किंग की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा यानी आप कहीं भी साइकिल खड़ी कर सकते हैं। सड़क पर ट्रेफिक जाम की स्थिति में भी आप बगैर किसी समस्या के आवागमन कर सकते हैं तथा पांचवा फायदा है प्रदूषण से मुक्ति।
दरअसल, न्यायाधीश संजीव मागो खुद सड़क पर साइकिल चलाते हुए मिल जाते हैं। साथ होता है उनका सुरक्षा गार्ड। वे न्यायालय में भी कर्मचारियों व वकीलों को साइकिल चलाने के लिए प्रेरित करते मिल जाएंगे। न्यायाधीश संजीव मागो कहते हैं, ‘रोज न सही तो कम से कम सप्ताह में तीन या चार दिन साइकिल जरूर चलानी चाहिए। इससे सेहत दुरुस्त रहती है।’