डिप्टी सीएम चौटाला ने चुनाव को लेकर किया बड़ा एलान

मुकेश पारीक.

राजस्थान में जजपा का भाजपा से गठबंधन हो या ना हो जजपा पूरी मजबुती के साथ राजस्थान मे विधानसभा चुनाव लड़ेगी। जजपा एनडीए गठबंधन में शामिल है। राजस्थान में गठबंधन को लेकर बातचीत का दौर जारी है। अगर गठबंधन नहीं होता है तो भी जजपा 25 से 30 विधानसभा सीटों पर पूरी मजबूती से चुनाव लडेगी। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने 13 अक्टूबर को हनुमानगढ़ जिले के नोहर में रोड शो के दौरान पत्रकारों से बातचीत में इस तरह के खुलासे किए। उन्होंने कहा कि जजपा ने 25 से 30 विधानसभा सीटों पर अपना होमवर्क पूरा कर लिया है। नवरात्रों मे जजपा प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी जाएगी। इससे पूर्व दुष्यंत चौटाला का फेफाना गांव में पहुंचने पर स्वागत किया गया। नोहर में जाट धर्मशाला से दुष्यंत चौटाला का रोड शो प्रारम्भ हुआ जो कस्बे के मुख्य मार्ग में से होकर गुजरा। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि वर्ष 1993 में उनके पिता डॉक्टर अजय सिंह चौटाला यहां से विधायक रह चुके हैं। नोहर विधानसभा क्षेत्र से उनके परिवार का पुराना लगाव रहा है और ये आज भी बरकरार है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने राजस्थान में चुनावी शंखनाद कर दिया है। जन संकल्प यात्रा के तहत रोड शो निकल गया है। उन्होंने दावा किया कि राजस्थान में विधानसभा का ताला केवल जजपा की चाबी से ही खुलेगा। जजपा नेता दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उनकी पार्टी एनडीए का हिस्सा है फिर भी जजपा अपने दम पर 25 से 30 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। जजपा का मकसद है कि राजस्थान की सत्ता की कमान किसान के बेटे के हाथ मे ही। उन्होंने नारा दिया कि ‘चाबी का निशान होगा, मुख्यमंत्री किसान होगा।’ दुष्यंत चौटाला नोहर फिडर नहर के नवनिर्माण के संबंध में कहा कि इस संबंध में अधिकारियों से संपूर्ण फीडबैक लेकर किसानों के हित मे निर्णय लिया जाएगा। हरियाणा से राजस्थान के किसानों को उनके हिस्से का पूरा पानी मिले इसके लिए कोई कोर कसर नहीं जाएगी। नोहर में एडवोकेट छोटू सहू के निवास पर दुष्यंत चौटाला का अभिनंदन भी किया गया। रोड शो में पार्टी के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ के सी बांगड़, संगठन सचिव राजेंद्र लितानी, पार्टी के हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह, प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला सहित अन्य नेता शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *