भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहाकि बीजेपी के पास अनुभवी और जनाधार वाले नेताओं की लंबी फेहरिस्त है। पार्टी सुयोग्य उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारेगी और रिकार्ड मतों से जीतकर सरकार बनाएगी। उन्होंने कहाकि टिकट वितरण का कार्य संसदीय बोर्ड करेगा जिसका बनना अभी बाकी है। राठौड़ मंगलवार को श्रीगंगानगर से जयपुर जाते समय हनुमानगढ़ में कुछ देर रूके और उन्होंने पत्रकारों के साथ अनौपचारिक बातचीत में यह बात कही। राठौड़ ने कहाकि भाजपा में कांग्रेस की तरह टिकटों की बंदरबांट नहीं होती। योग्य से योग्यतम उम्मीदवारों का चयन होता है। उन्होंने बीजेपी में अंदरुनी कलह से भी इनकार किया और कहाकि पार्टी पूरी तरह एकजुट है और सब मिलकर चुनाव लड़ेंगे और सरकार बनाएंगे। पंजाब में सिंचाई मंत्री के दिए बयान पर तंज कसते हुए राठौड़ ने कहाकि नहरी जमीन देने की बात गलत है। मंत्री को सोच समझकर अपनी बात रखनी चाहिए थी। राठौड़ ने सिंचाई पानी के मसले पर सरकार को घेरा और कहाकि जिस जनप्रतिनिधि को नहरी तंत्र के बारे में समझ नहीं, उन्हें सिंचाई मंत्री बनाना समझ से परे है।
पूर्व मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश मेघवाल द्वारा केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जाने पर राठौड़ ने कहाकि यह उनका व्यक्तिगत बयान है, इस पर वे कुछ नहीं कहेंगे। पार्टी की अनुशासन समिति तय करेगी। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष देवेंद्र पारीक, पूर्व पार्षद कविंद्र सिंह शेखावत व विकास गुप्ता आदि भी मौजूद थे।
पूर्व मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश मेघवाल द्वारा केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जाने पर राठौड़ ने कहाकि यह उनका व्यक्तिगत बयान है, इस पर वे कुछ नहीं कहेंगे। पार्टी की अनुशासन समिति तय करेगी। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष देवेंद्र पारीक, पूर्व पार्षद कविंद्र सिंह शेखावत व विकास गुप्ता आदि भी मौजूद थे।