भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
सटीक विश्लेषण के लिए ज्योतिष के क्षेत्र में पहचान बनाने वाले युवा ज्योतिषविद् डॉ. नीतीश कुमार वशिष्ठ को राजस्थान के अलवर में आयोजित अंतरराष्टीय ज्योतिष सम्मेलन में ‘शाही राज ज्योतिषी सम्मान’ से नवाजा गया। गिर ज्योतिष हब के तत्वावधान में हैरिटेज सारिस्का पैलेस में आयोजित सम्मेलन में संस्था अध्यक्ष राकेश डागर ने डॉ. नीतीश कुमार वशिष्ठ को सम्मानित किया। वक्ताओं ने डॉ. नीतीश कुमार की गणना को उत्कृष्ट बताते हुए कहाकि छोटी उम्र में इन्होंने ज्योतिष जगत में जो पहचान बनाई है, युवाओं के लिए प्रेरणास्पद है। सटीक विश्लेषण ज्योतिषीय विधा की बुनियाद है और सफलता का सूचक भी। पंडित नीतीश कुमार इसमें सिद्धहस्त माने जाते हैं।
डॉ. नीतीश कुमार वशिष्ठ ने कहाकि राजस्थान से उनका पुराना नाता है। बचपन की खूबसूरत यादें राजस्थान की जुड़ी हुई हैं। इसलिए राजस्थान में सम्मान हासिल करना मेरे लिए गौरव का पल है। उन्होंने सीनियर्स का आभार जताया और आयोजक राकेश डागर भी विशेष आभार जताया।
डॉ. नीतीश कुमार वशिष्ठ ने कहाकि राजस्थान से उनका पुराना नाता है। बचपन की खूबसूरत यादें राजस्थान की जुड़ी हुई हैं। इसलिए राजस्थान में सम्मान हासिल करना मेरे लिए गौरव का पल है। उन्होंने सीनियर्स का आभार जताया और आयोजक राकेश डागर भी विशेष आभार जताया।