जोशी की टीम: सियासी मायने

भटनेर पोस्ट ब्यूरो.

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया। इसमें कुछ सांसदों व पूर्व सांसदों को भी जगह मिली है। बाबा बालकनाथ योगी व सुखवीर सिंह जौनपुरिया सांसद हैं तो सीआर चौधरी, संतोष अहलावत व नारायण पंचारिया पूर्व सांसद। टीम में 20 नए चेहेरों को शामिल किया गया हैं। वहीं पुरानी टीम के 15 लोगों को बाहर किया गया हैं। पुरानी टीम के जिन सदस्यों को बरकरार रखा गया है, इनमें सांसद दीया कुमारी, विधायक भजनलाल शर्मा, सरदार अजयपाल सिंह, मुकेश दाधीच, विजेन्द्र पूनिया, पंकज गुप्ता व डॉ श्याम अग्रवाल शामिल हैं। वहीं पुरानी टीम के दो लोगों को प्रमोट करके नई टीम में जगह दी गई हैं। इनमें जितेन्द्र गोठवाल व श्रवण सिंह बगड़ी को प्रदेश मंत्री से प्रमोट करके सीधे प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया हैं। इसके अलावा जोशी ने उन युवाओं को भी टीम में शामिल किया है जो बतौर युवा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष उनकी टीम का हिस्सा रहे। मसलन, अनूपगढ़ की पालिकाध्यक्ष प्रियंका बालान व चूरू के वासुदेव चावला आदि प्रमुख हैं। देखा जाए तो जोशी की टीम न केवल संतुलित हैं बल्कि हर उम्र के प्रतिनिधियों को शामिल किया गया है। साथ ही सोशल इंजीनियरिंग का भी बखूबी ध्यान रखा गया है। देखना दिलचस्प होगा कि जोशी इस टीम के साथ संगठन को मजबूत करने में कितना कामयाब हो सकते हैं। हां, इतना तय है कि टीम में शामिल नए चेहरे राजस्थान बीजेपी के भविष्य हैं यानी आने वाले समय में पार्टी इन्हें और ज्यादा प्रमोट करेगी, इसमें दो राय नहीं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *